नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- राजधानी के पांडव नगर इलाके में चोरों ने दिन-दहाड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-हीरे के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

यह घटना उस समय हुई जब घर के सदस्य मात्र एक घंटे के लिए खरीदारी करने बाहर गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि अनुसार पीड़ित दीवान सिंह रावत (32) अपने परिवार के साथ प्रताप नगर, मयूर विहार फेज-1 में रहते हैं और एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ घरेलू सामान लेने आचार्य निकेतन मार्केट गए थे। करीब 6:40 बजे जब दोनों वापस लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

जांच करने पर पता चला कि घर से छह सोने के कड़े, तीन सोने के सेट, चार सोने की चेन, एक हीरे की अंगूठी, सात सोने की अंगूठियां, दो कंठी और 50 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित