राजकोट , दिसंबर 31 -- अमित हरिराम पासी (127), नित्य पंड्या (122) और कप्तान क्रुणाल पंड्या (नाबाद109) की शतकीय पारियों के बाद महेश पिठिया और अतीत सेठ (तीन-तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने बुधवार को विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में हैदराबाद को 37 रनों से हराया।
418 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरबाद के लिए अभिरथ रेड्डी (130) और प्रग्नय रेड्डी (113) ने शतकीय पारी खेली लेकिन बड़ौदा के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अमन राव और तन्मय अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 50 रन जोड़े। तन्मय अग्रवाल 20 गेंदों में (32) और उसके बाद अमन राव 29 गेंदों में (39) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद अभिरथ रेड्डी और प्रग्नय रेड्डी की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत की झलक दिखाई।
35वें ओवर में महेश पिठिया ने अभिरथ रेड्डी को आउटकर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। अभिरथ रेड्डी ने 90 गेंदों मे 18 चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 130 रनों की पारी खेली। ए वरुण गौड़ (11) और नितेश रेड्डी (33) रन बनाकर आउट हुये। 44वें ओवर मे राज लिंबानी ने प्रग्नय रेड्डी को आउटकर हैदराबाद के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। प्रग्नय रेड्डी ने 98 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाते हुए 113 रन बनाये। इसके बाद हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ौदा के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका और उनकी पूरी टीम 49.5 ओवर में 380 रन ही बना सकी और मुकाबला 37 रनों से हार गई। बड़ौदा के लिए महेश पिठिया और अतीत सेठ ने तीन-तीन विकेट लिये। राज लिंबानी और करण उमट्ट को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले आज यहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा के लिए नित्य पांड्या और अमित हरिराम पासी की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 230 रन जोड़े। 30वें ओवर में ए वरुण गौड़ ने अमित हरिराम पासी को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। अमित हरिराम पासी ने 93 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 127 रनों की शतकीय पारी खेली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित