कोटा , नवम्बर 30 -- राजस्थान में कोटा में पुराने सिक्कों से सम्बंधित एसएनसी सोसायटी कोटा की ओर से माहेश्वरी भवन, झालावाड़ रोड़ पर रविवार को समाप्त हुई मुद्रा प्रदर्शनी में पांच रुपये का नोट 50 हजार रुपये में खरीदा गया।
अंतिम दिन भी लोग पुरानी मुद्रा लेकर लाेग प्रदर्शनी में पहुंचते रहे। देशभर से आए मुद्रा विशेषज्ञ और संग्रहकर्ता अपनी स्टॉल्स पर सिक्कों और नोट्स को परखते रहे।
सोसायटी के संस्थापक सौरभ लोढ़ा और सह संस्थापक शुभम लोढ़ा ने बताया कि अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में मुद्रा का क्रय विक्रय हुआ। इस दौरान 2011 में ढला दो रुपए का स्टील का सिक्का 30 हजार रुपए में खरीदा गया। वहीं एक रुपया का नाम लिस्टेड स्टील सिक्का (नोएडा मिंट) भी 10 हजार रुपए में खरीदा गया। इसके अलावा पांच रुपए का नोट जिसका नम्बर 10000 था, 50 हजार रुपए में खरीदा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित