उत्तराखंड प्रशासनिक स्थानांतरण।देहरादून , अक्टूबर 12, -- उत्तराखंड शासन ने रविवार को पांच जिला अधिकारियों (डीएम) सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के कुल 44 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया।
इस सूची में मात्र एक आईएफएस अधिकारी डा पराग मधुकर आते हैं जो शासन में प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ अब पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। अन्य अधिकारियों में 22 आईएएस और 21 पीसीएस के तबादले किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीएम नैनीताल वंदना अब महानिदेशक, कृषि एवं उद्यान होंगी। उनके स्थान पर, अपर सचिव मुख्यमंत्री और स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव ललित मोहन रयाल की नियुक्ति की गई है।
डीएम अल्मोडा आलोक कुमार पाण्डेय अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अपर सचिव सुराज एवं सूचना, विज्ञान प्रौद्योगिकी, महा निदेशक, हिल्ट्रान और निदेशक, आईटीडीए होंगे जबकि हरिद्वार, रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह डीएम अल्मोडा होंगे।
चमोली के डीएम डा संदीप तिवारी अब निदेशक, समाज कल्याण हल्द्वानी जबकि उनके स्थान पर गौरव कुमार डीएम चमोली होंगे। श्री कुमार अब तक अपर सचिव और निदेशक, शहरी विकास निदेशालय के पद पर कार्यरत हैं। उनका स्थान अब पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गिरि गोस्वामी लेंगे।
बागेश्वर के डीएम आशीष कुमार भट्टराई अब पिथौरागढ़ के डीएम होंगे। वह अकेले ऐसे अधिकारी हैं, जिसे डीएम पद पर एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है। उनके स्थान पर हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा काउंडे को बागेश्वर का डीएम बनाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित