लखनऊ , जनवरी 28 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में भी इंडी गठबंधन सफल नहीं होगा। वहां भी वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि, " अखिलेश यादव दिन में सपना देखते हैं। बिहार में भी ये भाजपा को हराने का दावा कर रहे थे लेकिन क्या हुआ? नतीजा सबके सामने है। उसी तरह पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी।"गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में प्रगति, लोक कल्याण और संघर्ष की सक्रिय प्रेरणा मुख्यमंत्री आदरणीय सुश्री ममता बनर्जी जन-जन के विश्वास से अब तक जीतती रही हैं और आगे भी जीतती रहेंगी। उन्होंने कहा कि यही उनकी कामना और शुभकामना है।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में ईडी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "दीदी से ईडी हार चुकी है और भाजपा पेन-ड्राइव के पेन से गुजर रही है।" उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज़ भी बंगाल का विभाजन नहीं कर पाए, तो उनके मुख़बिर क्या कर पाएंगे। पश्चिम बंगाल में दरारवादी राजनीति नहीं चलती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित