कोलकाता , नवंबर 28 -- पश्चिम बंगाल सरकार ने 40 पुलिस अधिकारियों के फेरबदल के एक दिन बाद शुक्रवार को 57 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।
इस तबादले में इस पुलिस निरीक्षक (एसपी), उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), प्रभारी निरीक्षक (आईसी) और पुलिस उप-निरीक्षक के रैंक के अधिकारियों को कईकमिश्नरेट और जिलों में स्थानांतरित किया गया है। गृह एवं पर्वतीय क्षेत्र के मामलों के विभाग ने कहा कि तबादलों का यह नया दौर तत्काल प्रभाव से लागू होता है।
अधिसूचना के अनुसार, अधिकारियों को बिधाननगर, हावड़ा, आसनसोल-दुर्गापुर और सिलीगुड़ी सहित लगभग सभी प्रमुख कमिश्नरेट में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही, अधिकारियों को मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बीरभूम, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और सुंदरबन जिलों में स्थानांतरित किया गया है।
बैरकपुर पीसी के एसीपी तन्मय चटर्जी को एसडीपीओ की भूमिकाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि सुबीर कुमार बाग, दीप कुमार दास, इस्पिता दत्ता, शुभंकर बिस्वास, शांतव्रत चंदा आदि कई अन्य अधिकारियों को कमिश्नरेट और जिला पुलिस इकाइयों में पुनर्नियुक्त किया गया है।
बड़ी संख्या में एसडीपीओ को भी बदला गया है। इनमें हाबड़ा, मंदिरबाजार, कालना, तेहट्टा, गंगारामपुर, भरतपुर, मानबाजार, डायमंड हार्बर और बोंगांव में तैनातियाँ शामिल हैं।
ट्रैफिक, मुख्यालय, जिला प्रवर्तन शाखा, जासूसी और ट्रैकिंग तथा अपराध शाखा के पुलिस उप-निरीक्षकों को भी इसी तरह झाड़ग्राम, हावड़ा ग्रामीण, हुगली ग्रामीण, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, सुंदरबन और अलीपुरद्वार जैसे जिलों में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस उप-निरीक्षकों के पद पर कार्यरत कई आईसी को भी पुनर्नियुक्त किया गया है, जिनमें बारासात और चंदननगर के अधिकारी शामिल हैं।
कल के फेरबदल सबसे उल्लेखनीय पूर्व मेदिनीपुर के एसपी सौम्यदीप भट्टाचार्य का स्थानांतरण था, जिनपर हाल ही में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी राजनीतिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए लिया गया था। भट्टाचार्य को बांकुड़ा भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित