कोलकाता , अक्टूबर 20 -- पश्चिम बंगाल पुलिस ने दक्षिणी 24 परगना जिले में एक पाँच साल की बच्ची के रहस्यमय तरीके से मृत पाए जाने के बाद सोमवार को उसके नाना को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रत्युषा कर्माकर के सोनापुर स्थित घर पर तेज़ चीखें सुनने के बाद वे दौड़े, जहां बच्ची खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी हुयी थी। बच्ची को तुरंत सोनापुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय बच्ची के माता-पिता कोलकाता में काम पर गए हुए थे और बच्ची को नर्स एवं नाना-नानी की देखरेख में घर पर छोड़ गये थे। नाना-नानी विवाहित बेटी के साथ ही रहते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित