कोलकाता , नवंबर 24 -- पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चाँदी का काम करने वाले परिवार के छह सदस्य रविवार को खाना खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गये, क्योंकि खाने में गलती से पानी की जगह एसिड (एसिड) डाल दिया गया था। इनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में सभी छह लोगों को घाटल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बाद में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
यह घटना रविवार दोपहर घाटल ब्लॉक के रत्नेश्वरबाटी गाँव में हुयी, जब चाँदी का काम करने वाले संतू सन्यासी के परिवार से मिलने आयी रिश्तेदार ने उन सभी के लिये खाना बनाया था । उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि एक कंटेनर में चाँदी गलाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एसिड रखा था और कथित तौर पर उन्होंने चावल पकाते समय इसे पानी की जगह इस्तेमाल कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित