कोलकाता , नवंबर 03 -- पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से उत्पन्न दहशत से एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दानकुनी नगर पालिका के वार्ड 20 की नजरुलपल्ली निवासी 60 वर्षीय हसीना बेगम 2002 की सूची में अपना नाम न होने का पता चलने के बाद से ही चिंतित रहने लगीं। इसी तनाव के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि हसीना अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रह रही थीं और पुरानी मतदाता सूची में अपना नाम न होने का पता चलने के बाद से ही बहुत परेशान थीं।
दानकुनी नगर पालिका अध्यक्ष हसीना शबनम घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं और पुष्टि की कि 2002 की सूची में अपना नाम न होने का पता चलने के बाद से ही वह चिंतित थीं। इसी तनाव के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई।
सुश्री शबनम ने यह भी दावा किया कि एसआईआर मुद्दे पर इसी तरह के डर और दहशत के कारण इलाके का एक और निवासी बीमार पड़ गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर सांसद कल्याण बनर्जी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के इलाके का दौरा करने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित