नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- पश्चिम बंगाल में नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंत्री सुजीत बोस से जुड़े 11 स्थानों पर व्यापक तलाशी ले रहा है।

यह जाँच सीबीआई की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जो कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा कथित घोटाले की जाँच के आदेश के बाद शुरू हुयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी में राज्य के मौजूदा विधायक और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस से जुड़े आधिकारिक और आवासीय परिसर शामिल हैं। इस मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा मंत्री की संपत्तियों की यह दूसरी बार तलाशी ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित