कोलकाता , अक्टूबर 13 -- पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य को सोमवार को हालत खराब होने के बाद सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें काफी लंबे समय से बुखार आ रहा था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री भट्टाचार्य को पिछले कई दिनों से तेज बुखार था लेकिन बीमारी के बावजूद वे पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। आज सुबह उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी, जिसके बाद उन्हें ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल चिकित्सक उनकी हालत पर नज़र रख रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है। श्री भट्टाचार्य लगभग एक हफ्ते से अस्वस्थ थे और दवा लेने के बावजूद उनका बुखार कम नहीं हुआ था।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "वह अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द नहीं करना चाहते थे और पिछले कुछ दिनों से बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। आज तड़के उनकी हालत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।"पिछले सप्ताह श्री भट्टाचार्य ने भारी बारिश और भूस्खलन से तबाह हुए क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए उत्तर बंगाल की यात्रा की थी। उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुये स्थानीय भाजपा नेताओं को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये थे।

उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुये राहत कार्यों में प्रशासनिक उदासीनता का आरोप भी लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित