कोलकाता , नवंबर 18 -- पश्चिम बंगाल के दमकल मंत्री सुजीत बोस की बेटी मोहिनी बोस नगर पालिकाओं में नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं।
सूत्रों के मुताबिक सुश्री बोस अपने वकील के साथ आज सुबह करीब 11:30 बजे एजेंसी की साल्ट लेक स्थित कार्यालय में प्रवेश करती हुई देखी गईं। रिपोर्ट लिखे जाने तक ईडी के अधिकारी मंत्री की बेटी से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर रहे थे। इससे पहले ईडी ने सोमवार को मंत्री के दामाद राहुल सिंह से भी 90 मिनट से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
उन्होंने बताया कि राहुल सिंह को इसलिए तलब किया गया क्योंकि जाँचकर्ता नगर पालिकाओं में भर्ती से जुड़े कथित अवैध धन के प्रवाह की स्पष्ट तस्वीर चाहते थे। उल्लेखनीय है कि एजेंसी ने बुधवार को मंत्री की पत्नी और गुरुवार को उनके बेटे समुद्र बोस को भी समन भेजा है।
एजेंसी के अधिकारियों ने पिछले महीने ही श्री बोस के साल्ट लेक स्थित कार्यालय, उनके बेटे के स्वामित्व वाले एक रेस्टोरेंट, दक्षिण दमदम नगर पालिका की उपाध्यक्ष और बोस की एक करीबी सहयोगी नितल दत्ता के घर और नागेरबाज़ार और कंकुरगाछी स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं एक ऑडिटर के घरों की तलाशी ली थी। ईडी के अधिकारियों ने 41 लाख रुपये और कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ ज़ब्त करने का दावा किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित