प्रयागराज, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दो दिनों से ठंड हवाओं के कारण अचानक ठंड बढ़ गई है। आसमान में घने बादल छाए हैं और दिनभर ठंडी हवाएं चल रही हैं। बीच-बीच में हल्की धूप निकलती है, लेकिन पश्चिमी हवाओं के चलते ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है और तापमान लगातार गिर रहा है।

पिछले चार दिनों में तापमान में 5-6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। शाम ढलते ही बर्फीली हवा चलने लगती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाती है। देर शाम होते-होते शहर में हल्की धुंध छाने लगती है, जो रात गहराने तक घने कोहरे का रूप ले लेती है। कोहरे की मोटी परतों से वाहन चालक भी प्रभावित हो रहे है। देर रात सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है।

सर्दी के साथ संगम क्षेत्र में प्रवासी साइबेरियन पक्षियों का झुंड पहुंच चुका है। घाटों पर लोग उन्हें दाना खिलाने और तस्वीरें लेने के लिए जुट रहे हैं। कुछ दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने भी गंगा में साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया था। सर्द मौसम के बावजूद संगम क्षेत्र इन पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित