बेतिया, अक्टूबर 10 -- बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने 6.41 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र एवं शराब की बरामदगी के लिये वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पूरे जिला में वाहन जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को संध्या लौरिया थाना द्वारा लौरिया नरकटियागंज मार्ग पर वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके बाइक से 6.41 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा बरामद होने के साथ हीं बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित