बेतिया , नवंबर 29 -- बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले में मझौलिया थाना की पुलिस ने 20 किलो चरस के साथ एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विवेक दीप ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 727 पर माधोपुर आजाद नगर स्थित किसान ग्रीन प्लांट नर्सरी के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार चार लोग पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा।
एसडीपीओ ने बताया तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार लोगों के पास से थैला से 35 पैकेट में रखा 20 किलो 110 ग्राम चरस बरामद किया गया। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार चारो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण जिला निवासी रूपेश कुमार , नागेन्द्र ठाकुर, चिराग अली अंसारी और मुजफ्फरपुर जिला निवासी रेखा देवी उर्फ सिंहासनी देवी के रूप में की गयी है। गिरफ्तार चारों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित