बेतिया, अक्टूबर 10 -- बिहार के पश्चिमी चम्पारण के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह से भैंस की चोरी कर भाग रहे चोरों की गाड़ी अनियंत्रित हो एक पेड़ से टकराई, जिसमे दो चोरों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

इस हादसे में जख्मी दोनो व्यक्तियों को बेतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) विवेक दीप ने बताया कि पुलिस निगरानी में जख्मी दोनो व्यक्तियों का इलाज कराया जा रहा है। होश में आते हीं बयान लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि एक पीकअप गाड़ी पर सवार अपराधी श्रीनगर से एक भैंस की चोरी कर बरवत होते हुए रुपडीह से एक और भैंस की चोरी कर भाग रहे है। इसके बाद पुलिस ने उनके भागने के संभावित रास्ते पर नाकेबंदी की, साथ में चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा वहां के लोगो द्वारा भी किया जा रहा था। जैसे हीं चोर रुपडीह गांव से आगे बढ़े उसी दौरान सामने से आ रही एक स्कार्पियों को बचाने के दौरान उनकी गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई । इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित