बेतिया , अक्टूबर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में की गई, जिसमें 25 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विभिन्न तकनीकी कारणों से रद्द कर दिये गये।
जांच प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षकों की मौजूदगी और अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की जांच प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई है।
इसके तहत वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। यहां से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी दृगनारायण प्रसाद का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द किया गया। रामनगर (सु) विधानसभा क्षेत्र के 9 अभ्यर्थियों में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. संजय कुमार हजरा का नामांकन खारिज किया गया। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के 18 अभ्यर्थियों में से 4 के नामांकन रद्द हुये हैं। इनमें नाथु रवि (निर्दलीय), रविंद्र राय (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), राजीव वर्मा (आप) और आरिफ रेजा (अपनी जनता पार्टी) के नाम शामिल हैं।
वहीं बगहा विधानसभा क्षेत्र के 15 में से 8 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुआ है। इनमें परशुराम साह (बसपा), भोला राम (सुभासपा), परवेज अख्तर (द प्लूरल्स पार्टी), शेषनाथ चौधरी (आप) और चार निर्दलीय का नामांकन रद्द हुआ है। लौरिया विधानसभा क्षेत्र के 8 अभ्यर्थियों में से 2 के नामांकन खारिज हुये हैं। इनमें धनंजय चौबे (अखंड भारत इंडस्ट्री प्रोफेशनल पार्टी) और अरमान साईं (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी- सोशलिस्ट) के नाम शामिल हैं। नौतन विधानसभा क्षेत्र के कुल 13 में से 2 पुन्यदेव प्रसाद (जागरूक जनता पार्टी) और विकास कुमार प्रसाद (निर्दलीय) के नामांकन रद्द हुये हैं।
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के 7 अभ्यर्थियों में से 1 ओमप्रकाश जायसवाल (निर्दलीय) का नामांकन रद्द हुआ है। बेतिया विधानसभा क्षेत्र के 11 अभ्यर्थियों में से 4 नामांकन खारिज किये गये हैं। इनमें अशोक यादव (जनशक्ति जनता दल), राकेश पटेल (बसपा), रविंद्र कुमार रवि (मार्क्ससिस्ट- लेनिनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- रेड फ्लैग) और संजय कुमार मिश्र (निर्दलीय) के नाम शामिल हैं। सिकटा विधानसभा क्षेत्र के 13 अभ्यर्थियों में से 1 शशांक पांडेय (जनशक्ति जनता दल) का नामांकन रद्द हुआ है।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने बताया कि रद्द हुये नामांकन पत्रों के पीछे प्रपत्रों में त्रुटि, दस्तावेजों की कमी या वैधता से संबंधित तकनीकी कारण रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित