उमरिया , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल ने आज यहां कहा कि पशुपालन विभाग में 750 से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
अल्प प्रवास पर आये राज्य मंत्री पटेल ने बांधवगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विभाग द्वारा दीपावली के पहले 550 एवीएफओ और 200 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे, जिससे बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पशुओं की नस्ल में सुधार करना है। सुधार होने से सड़क पर घूमने वाले मवेशियों में कमी आएगी और दूध भी अधिक मिलेगा। इससे हितग्राही अपने मवेशी का ध्यान रखेंगे और उन्हें सुरक्षित रखेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में उपसंचालकों से जानकारी मांगी गई है, जिससे जल्दी हम वहां नियुक्ति कर देंगे। उन्होंने बताया कि हमने सरकार को 14 सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। उससे हम विकासखंड जिला स्तर पर स्थित अस्पतालों का उन्नयन करेंगे और यहां पर सीटी स्कैन मशीन, एक्स-रे मशीन सहित उच्च श्रेणी के उपकरण अस्पताल में लगाएंगे। इससे मवेशियों का उपचार अच्छे से किया जा सकेगा। उन्होंने भावांतर योजना को भी प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण और किसान हितैषी योजना बताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित