कोंडागांव , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पोलियो दिवस पूरे उत्साह और सुव्यवस्थित ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर 0 से पांच वर्ष आयु वर्ग के नन्हे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने के संकल्प को दोहराया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में पोलियो बूथ स्थापित किए गए, जहाँ सुबह से ही अभिभावकों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली। ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र को पांच पोलियो बूथों में विभाजित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों को प्लस पोलियो अभियान में सहयोग करने हेतु बिना शुल्क के ही अनुबंधित किया हुआ है, सेवा कार्य के लिए अनुबंधित गणेश मानिकपुरी, सभापति ग्राम पंचायत बड़े कनेरा जिला कोंडागांव ने बताया कि प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा, प्राथमिक शाला राजापारा, प्राथमिक शाला शिवनाभाटा, प्राथमिक शाला कदमपारा एवं प्राथमिक शाला डोंगरिगुड़ा में बनाए गए पोलियो बूथों पर सैकड़ों बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। सभी बूथों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मितानिनें सुबह 7 बजे से ही मौजूद रहकर अभियान को सुचारू रूप से संचालित करती रहीं।
पोलियो दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के बकोदागुड़ा पारा स्थित प्राथमिक शाला के पोलियो बूथ पर निर्माण एवं विकास के सभापति गणेश मानिकपुरी ने पहुंचकर बच्चों को स्वयं पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सतत जागरूकता अत्यंत आवश्यक है और प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक दिलानी चाहिए।
अभियान में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उप स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) बड़ेकनेरा की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी लितेश्वरी नेताम, मितानिन सुनीता नाग एवं गिरिजा पटेल पोलियो बूथ पर उपस्थित रहीं। इसी क्रम में प्राथमिक शाला कदमपारा बूथ पर आरएचओ रीता पटेल व मितानिन उषा पटेल, प्राथमिक शाला राजापारा बूथ पर आरएचओ कामिनी बघेल व मितानिन फुलकुंती पांडे, प्राथमिक शाला डोंगरिगुड़ा बूथ पर मितानिन विनाका पटेल व जानकी बघेल तथा प्राथमिक शाला शिवनाभाटा बूथ पर मितानिन संतोषी कश्यप व उमेतरीन बघेल ने सेवाएं दीं।
स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के माध्यम से शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का दावा किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित