हनुमानगढ़ , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में थाने के समीप स्थित सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक माता ब्राह्मणी मंदिर में दीपावली की रात को चोरों ने बड़ी सेंधमारी करते हुए चांदी की कीमती मूर्तियां, मुकुट और अन्य आभूषण चुरा लिये।

थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि सुबह करीब पांच बजे मंदिर के एक पुजारी सुरजनसिंह ने उन्हें सूचना दी कि रात में मंदिर में चोरी हो गयी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि मंदिर में स्थापित काली माता की प्रतिमा से करीब 250 ग्राम चांदी का छत्र (छतरी) गायब है। इसके अलावा, मुख्य देवी माता ब्राह्मणी की प्रतिमा का करीब 250 ग्राम चांदी का मुकुट और उनके चरणों में रखी गयी करीब पांच किलोग्राम चांदी की एक प्रतिमा भी चोरी हो गयी।

काली माता के गले में सोने की पॉलिश वाली चांदी की माला मंदिर के पीछे वाले दरवाजे के पास पड़ी मिली, जिसे चोर नकली सोने की समझ कर फेंक गये। उन्होंने बताया कि मंदिर में रखी अन्य कीमती वस्तुयें सुरक्षित पायीगयीं। इन वस्तुओं को चोर शायद उनके भारी वजन या अन्य कारणों से नहीं ले जा सके।

श्री शर्मा ने बताया कि मंदिर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच से पता चला कि चोरी की वारदात रात करीब दो बजे की है। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति मंदिर के पीछे वाले दरवाजे से प्रवेश करते और सामान चुराकर बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), मोबाइल ऑपरेशन ब्रांच (एमओबी) और साइबर दल ने फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट और सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करके विश्लेषण किया। पुजारी सुरजनसिंह (39) की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित