मेदिनीनगर , नवम्बर 05 -- पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातू में बुधवार को स्टोन माइंस के उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस बल पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अफरातफरी मच गई और कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी बताए जा रहे हैं, जिनमें जैप-8 लेस्लीगंज के हवलदार महेन्द्र कुमार दुबे, अखिलेश कुमार, एएसआई सचिदानंद शर्मा और सुधीर सिंह शामिल हैं। इनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायल पुलिसकर्मियों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया, जिनमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं। बढ़ती तनाव की स्थिति को देखते हुए घटनास्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही माइंस परिसर में अस्थायी पुलिस कैंप बनाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल, एसडीपीओ मनोज झा, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन और थाना प्रभारी उतम कुमार राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन कार्यक्रम पूरा कराया गया और माइंस से संबंधित निर्माण कार्य भी शुरू कराए गए।
इधर, कुछ ग्रामीणों ने माइंस को लेकर उम्मीद जताई है कि अब क्षेत्र में रोजगार और विकास के नये अवसर खुलेंगे। वहीं, विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी बात सुने बिना ही खनन का कार्य शुरू कर दिया। उनका कहना है कि माइंस से पर्यावरण और जमीन दोनों पर असर पड़ेगा। बताया गया कि वर्ष 2024 में श्री विनायक कंस्ट्रक्शन को इस स्टोन माइंस का लीज आवंटित किया गया था। तब से स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी को भी कानून-व्यवस्था में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने साफ कर दिया कि हिंसक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जल्द ही खनन कार्य नियमित रूप से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित