सूरजपुर, अक्टूबर 01 -- दुर्गा पूजा के मौके पर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए महिला रक्षा टीम सक्रिय है जबकि थाना-चौकी के पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। शहर के सभी दुर्गा पंडालों में महिला रक्षा टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। टीम महिलाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी कर रही है। रात के समय सुनसान इलाकों में भी पेट्रोलिंग जारी है।
पुलिस अधिकारी शांति समिति के सदस्यों से लगातार संपर्क में हैं और रिजर्व पार्टी को अलर्ट पर रखा गया है। डीआईजी एवं एसएसपी स्वयं जिलेभर की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित