बारां, सितम्बर 29 -- राजस्थान में बारां के नगर पालिका कॉलोनी, पंजाबी एवं जैन कॉलोनी में पिछले कई दिनों से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।

अधिकारी को अंदर नहीं घुसने दिया। इससे अधिकारी को करीब एक घंटे तक बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। कॉलोनीवासी महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग पिछले पांच दिनों से बिजली आने के पश्चात मात्र 10 से 15 मिनट ही जलापूर्ति कर रहा है। दीपावली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में जलापूर्ति पर्याप्त नहीं होने से घरों में साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का कार्य प्रभावित हो रहा है।

कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से विभागीय अधिकारी हर बार वार्ड में जल्दी ही अमृतम जलम योजना चालू करने का आश्वासन देते रहे हैं। वार्ड में आधी-अधूरी लाइन डालकर छोड़ दी गई है। जिससे वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों की उच्चाधिकारियों से वार्ता कराई गई। तब जाकर मुख्य द्वार का ताला खोला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित