अंबिकापुर , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड स्थित डांडगांव धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान उपार्जन की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं तथा सुझावों को गंभीरता से सुना।

इस मौके पर मंत्री ने केंद्र में मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सरल और तेजी से संचालित किया जाए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में किसान मंत्री से मिलने पहुंचे और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। किसानों ने बताया कि इस वर्ष प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदी किए जाने से हजारों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति कृषि आधारित परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

किसानों ने विशेष रूप से 'टोकन तुंहर हाथ' ऐप की प्रशंसा की, जिसके माध्यम से घर बैठे ही धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त किए जा रहे हैं। इस डिजिटल सुविधा ने उपार्जन केंद्रों पर लगने वाली लंबी कतारों, भीड़भाड़ और अनावश्यक समय व्यर्थ होने की समस्या को काफी हद तक समाप्त कर दिया है। किसानों ने कहा कि अब खरीदी प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित, तेज और सुगम हो गई है, जिसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित