पटना , नवंबर 27 -- बिहार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को कहा कि विभाग की बसों में महिला ड्राइवर और कंडक्टरों को नियुक्ति के समय वरीयता दी जाएगी और इस सम्बंध में उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन भी मंगाए गये हैं ।

श्री कुमार ने आज यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि पहले चरण में करीब 200 महिलाओं को ट्रेनिंग और प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जायेगा और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है। उन्होंने कहा कि जीविका या कोई अन्य महिला जो सातवीं पास है, इस ट्रेनिंग और प्रशिक्षण के लिए आवेदन दे सकती है । उन्होंने कहा कि रूचि के अनुसार चालक और कंडक्टर का प्रशिक्षण देने के बाद ऐसी महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजना के अनुसार ज्यादातर पिंक बसों में महिला चालक और कंडक्टर बहाल करने की योजना है।

मंत्री ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए किसी तीसरी पार्टी की जरूरत नही है। बिहार सरकार अपने औरंगाबाद और पटना में स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग और रिसर्च इंस्टीट्यूट के माध्यम से इसे पूरा करेगी । उन्होंने कहा कि इसके अलावा चार नये ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया और नालंदा में खोलने की योजना है । उन्होंने कहा की भविष्य में बिहार सरकार की बसों में ज्यदातर महिला चालक ही देखने को मिलेंगी।

श्री कुमार ने परिवहन व्यवस्था में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा से सम्बंधित सवाल पर कहा कि पहले से ही सरकार पिंक बसें चला रही हैं जो सिर्फ महिला यात्रियों के लिए हैं और साथ में उन्हें टिकटों में भी रियायत देने पर विचार किया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित