बैतूल, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सड़क सुरक्षा और स्कूल बच्चों की सुरक्षित आवाजाही को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने अभियान चलाया।

जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस विशेष चेकिंग में बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे आठ ऑटो और मैजिक वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए सभी वाहन फिलहाल जिला परिवहन कार्यालय परिसर में सुरक्षित खड़े कराए गए हैं।

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की बारीकी से जांच की गई, जिसमें स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहन प्राथमिकता पर रहे।

श्री शुक्ला ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। वाहन मालिकों को साफ चेतावनी दी गई कि भविष्य में बिना फिटनेस और परमिट के वाहन चलाते पाए जाने पर और कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जिले में ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य अवैध और बिना दस्तावेज वाले वाहनों पर रोक लगाना और बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित