सुल्तानपुर लोधी/ कपूरथला , नवंबर 03 -- पंजाब में कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने सोमवार को सुल्तानपुर लोधी के रणधीरपुर गांव के खेतों में खुद ट्रैक्टर चलाया और किसानों को पराली को आग लगाने के बजाय खेतों में ही उसका प्रबंधन करने का संदेश दिया।
श्री पांचाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा के साथ हेबतपुर और रणधीरपुर में किसानों से पराली प्रबंधन के उनके प्रयासों के बारे में बातचीत की। रणधीरपुर गांव में, उन्होंने एक ऐसे खेत में रोटावेटर चलाया जहां किसानों ने पराली का प्रबंधन किया था और आलू की खेती के लिए ज़मीन तैयार कर रहे थे। किसानों से बातचीत के दौरान, श्री पांचाल ने कहा कि ज़िला प्रशासन के निरंतर प्रयासों और किसानों के सहयोग से इस मौसम में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आयी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने 'पराली संरक्षण बल' और अन्य अधिकारियों के माध्यम से 27 हॉटस्पॉट गांवों का दौरा कर किसानों को पराली जलाने के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं।
श्री पांचाल ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी योजना के तहत किसानों को लगभग 5,436 मशीनें वितरित की गई हैं। इन मशीनों से किसान पराली का प्रबंधन यथास्थान और बाह्य दोनों ही रूपों में कर रहे हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि मृदा स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि ज़िले की 22 सहकारी समितियां किसानों को मल्चर, रिवर्सिबल हल, ट्रैक्टर, रोटावेटर और अन्य कृषि उपकरण किराये पर उपलब्ध करा रही हैं, ताकि उन्हें पराली प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से पराली को जलाने के बजाय उसे वापस मिट्टी में मिलाने की अपील की, क्योंकि इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित