पन्ना , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अवैध पशु परिवहन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 03 भैंस और 03 पड़ा सहित परिवहन कर रहे पिकअप वाहन को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 20 हजार रुपए है।

पुलिस अधीक्षक पन्ना, श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि अवैध पशु परिवहन एवं पशु क्रूरता रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 04 अक्टूबर को थाना रैपुरा प्रभारी संतोष सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने तखोरी के पास संदिग्ध पिकअप वाहन (क्रमांक UP 90 ET 7714) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पता चला कि वाहन में 03 भैंस और 03 पड़ा निर्दयता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर रखे गए थे। मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना रैपुरा में अपराध क्रमांक 234/25, धारा 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम और 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और वाहन एवं पशुओं को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित