पन्ना , नवम्बर 26 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गईख् जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हुए इस हादसे में घायल युवक को पन्ना जिला अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना के संबंध मे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवक शादी समारोह में भाग लेने के लिए पन्ना को ओर आ रहे थे। उसी दौरान पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मनोर पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 28 वर्षीय युवक अर्जुन कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक विकास कुशवाहा 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित