उज्जैन , जनवरी 19 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में संस्कृति रक्षक मंच द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति और इतिहास के संरक्षण की दिशा में अतुलनीय योगदान देने वाले पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित को इस वर्ष का राष्ट्रीय सनातन संस्कृति सम्मान अंतर्गत संस्कृति संवाहक सम्मान 2026 प्रदान किया जाएगा।

संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति को सशक्त करना तथा सनातन धर्म की स्थायी धारा को सुदृढ़ बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि डॉ. राजपुरोहित ने अपने जीवनभर के कार्यों के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने, गौरवशाली इतिहास को संरक्षित करने और महापुरुषों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने जानकारी दी कि यह सम्मान समारोह 22 जनवरी 2026 को शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय (पुराना माधव महाविद्यालय), उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों एवं संतों की उपस्थिति में डॉ. राजपुरोहित को उनकी सेवाओं और समर्पण के सम्मान स्वरूप यह अलंकरण प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित