रायगढ़ , दिसंबर 26 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने सतर्क पतासाजी और घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 मई, 2025 को त्रिवेणी अगरिया (33 वर्ष), निवासी चिराईपानी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने बताया कि 25 मई 2025 की सुबह वह अपने घर पर थी। एक दिन पूर्व उसके पति सावित्रो अगरिया ने घर खर्च के लिए एक हजार रुपये दिए थे। जब खर्च हो जाने की बात कही गई तो पति गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।

इसी दौरान आरोपी ने रेजर ब्लेड से महिला के गले पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल महिला को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद 26 मई 2025 को उसे डिस्चार्ज किया गया। इसके पश्चात 27 मई 2025 को पीड़िता द्वारा थाना कोतरारोड़ में विधिवत रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतरारोड़ में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मेडिकल रिपोर्ट एवं चोट की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई। प्रकरण का आरोपी सावित्रो अगरिया घटना दिनांक से लगातार फरार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित