बैतूल, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश की बैतूल जिला पुलिस ने चार महीने से फरार चल रहे हत्या के आरोपी निलेश उइके को दबोच लिया।

मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि मई महीने में स्थानीय निवासी कल्पना की संदिग्ध मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई थी। उसका पति निलेश अपनी पत्नी के चरित्र पर लगातार शक करता था।

जांच के दौरान प्राप्त पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कल्पना की पसली पर गंभीर चोटों के निशान मिले। विवेचना में सामने आया कि निलेश ने शक के चलते पत्नी को लोहे के पाइप से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निलेश को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का पाइप भी बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित