गांधीनगर , अक्टूबर 10 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को नागरिकों की सेवा में 201 नई एसटी बसों को हरी झंडी दिखाकर गांधीनगर से रवाना किया।

श्री पटेल ने राज्य के प्रत्येक नागरिक को उच्च गुणवत्ता युक्त, समयबद्ध और सुरक्षित परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग का नई टेक्नोलॉजी के साथ बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और बसों का आधुनिकीकरण करने के लिए लगातार मार्गदर्शन किया है। उन्होंने और परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने नागरिकों के लिए बस सेवाओं को और अधिक सुविधा युक्त बनाने के उद्देश्य से आज गांधीनगर से गुजरात राज्य परिवहन निगम (एसटी निगम) की 201 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न रूटों के लिए रवाना किया। इन बसों में 136 सुपर एक्सप्रेस, 60 सेमी लग्जरी और पांच मिनी बसें शामिल हैं।

गांधीनगर में आयोजित बसों के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री और परिवहन राज्य मंत्री ने बसों का औपचारिक रूप से लोकार्पण कर बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों को बधाई दी और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिवाली के अवसर पर 4200 अतिरिक्त बसों के संचालन का भी शुभारंभ किया ताकि राज्य का प्रत्येक नागरिक अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके। हाल ही में गुजरात एसटी निगम की ओर से भाद्रपद पूर्णिमा के दौरान अंबाजी के मेले के लिए 28,000 से अधिक, पावागढ़ शारदीय नवरात्रि के लिए 22,000 से अधिक और जन्माष्टमी के त्योहारों के दौरान 7000 से अधिक फेरों का संचालन कर नागरिकों को उत्तम परिवहन सेवा का परिचय दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित