गांधीनगर , अक्टूबर 25 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वीरमगाम के पूर्व विधायक और अग्रणी समाज सेवक स्व. वजुभाई डोडिया की प्रार्थना सभा में शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री पटेल आज स्व. वजुभाई परमारभाई डोडिया की प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे। उन्हें पुष्पांजलि व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सार्वजनिक जीवन और समाज के लिए दिए गए योगदान को याद किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के साथ मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि स्व. वजुभाई परमारभाई डोडिया का निधन हाल ही में हुआ था। उन्होंने वीरमगाम और साणंद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं और एडीसी बैंक एवं गुजकोमासोल के निदेशक के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया था।
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, वीरमगाम के विधायक हार्दिक पटेल सहित अहमदाबाद शहर और जिले के सभी विधायक, राजनीतिक, सामाजिक और सहकारिता क्षेत्र के अग्रणियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित