अहमदाबाद , अक्टूबर 11 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से शनिवार को अहमदाबाद जिले को स्वच्छता का 'नॉन-ट्राइबल श्रेष्ठ जिला' अवॉर्ड दिया गया।
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत राज्यभर में आयोजित हुए 'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान में अहमदाबाद जिले ने उल्लेखनीय कामकाज कर समग्र राज्य में अनूठा स्थान प्राप्त किया है। श्री पटेल ने आज अहमदाबाद जिले को 'नॉन-ट्राइबल श्रेष्ठ जिला' का अवॉर्ड प्रदान किया है। इस अवसर पर अहमदाबाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक एम. एम. देसाई का विशेष सम्मान किया गया, जो जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्रामीणजनों के संयुक्त परिश्रम का परिणाम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित