गांधीनगर , अक्टूबर 15 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में सात से 15 अक्टूबर के दौरान मनाए गए विकास सप्ताह के समापन अवसर पर बुधवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से राज्य के नागरिकों को शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित 12 विभागों के 2885 करोड़ रुपए के 488 विकास कार्यों की भेंट दी।

श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि श्री मोदी पर गुजरात के लोगों का 2001 से बना हुआ भरोसा, आज 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास बन गया है। उन्होंने अनेक चुनौतियों के बीच गुजरात को 2001 के भूकंप की तबाही से उबारा था और उनके विजन एवं मार्गदर्शन से गुजरात आज देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। प्रधानमंत्री के 24 वर्षों के सफल सुशासन के जश्न के भाग के रूप में हर साल सात से 15 अक्टूबर के दौरान गुजरात में विकास सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष के विकास सप्ताह के दौरान राज्य के नागरिकों की सेवा में 5000 करोड़ रुपए के विकास कार्य समर्पित किए गए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गुजरात के विश्वस्तरीय विकास के लिए दिए गए मार्गदर्शन, योगदान और अथक प्रयास विकास सप्ताह के माध्यम से सभी को विकास की नई दिशा में लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री मोदी के विजन से शुरू हुई ज्योतिग्राम योजना, जिसने गुजरात के गांवों में उजियारा फैलाया था, डॉ. कलाम के करकमलों द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई थी ज्योतिग्राम, मुख्यमंत्री अमृतम्, ई-ग्राम, खेल महाकुंभ और कृषि महोत्सव जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ये योजनाएं गुजरात से शुरू होकर अब देशभर में लागू हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि विकास सप्ताह के दौरान राज्य सरकार ने 'जीवाईएएन- ज्ञान शक्ति' यानी गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत एवं सशक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 658 भर्ती मेलों के माध्यम से 55,000 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। गुजरात की यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में यूपीएससी सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देने के लिए 10 आईएएस कोचिंग सेंटर शुरू किए गए हैं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि रबी कृषि महोत्सव आदि में 5.30 लाख लाभार्थी किसानों को 600 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता का वितरण किया गया है। साथ ही, जिला स्तरीय कार्यक्रमों में 1535 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की भेंट नागरिकों को मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात वर्ष 2035 में अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है, तब इस वर्ष का विकास सप्ताह समग्र राज्य के लिए एक मार्गदर्शक प्लेटफॉर्म बनेगा। 'एजेंडा फॉर 2035' विकसित गुजरात 2047 के विजन को साकार करने का फ्रेमवर्क प्रदान करेगा। अगले दशक में 'समृद्ध राज्य, समर्थ नागरिक' के लक्ष्य को साकार करने में यह एजेंडा 'होल ऑफ गवर्नमेंट' एप्रोच यानी 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के साथ अहम भूमिका निभाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित