भुवनेश्वर , नवंबर 13 -- ओडिशा सरकार ने गुरुवार को बालासोर जिले के नीलगिरि में एकता पदयात्रा का शुभारंभ कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के राष्ट्रव्यापी उत्सव में भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने किया जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर जोर देते हुए पदयात्रा का नेतृत्व किया। नीलगिरि से मित्रपुर तक नौ किलोमीटर लंबी पदयात्रा में हजारों छात्रों, युवाओं, नागरिकों और सरकारी अधिकारियों ने एकता तथा देशभक्ति का संदेश देते हुए भाग लिया। छात्रों ने एकजुटता की भावना का प्रतीक 100 फुट लंबा तिरंगा झंडा गर्व से थामा हुआ था।

पदयात्रा से पहले मुख्यमंत्री ने नीलगिरि के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और पुलिस ग्राउंड में आयोजित 'स्वतंत्रता संग्राम में बालासोर की भूमिका' और 'सरदार पटेल का जीवन' पर एक फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एकता पदयात्रा केवल एक पदयात्रा नहीं बल्कि भारतीयता का प्रतीक है जो राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य को दर्शाती है।

उन्होंने ऐतिहासिक नीलगिरि जन आंदोलन को ओडिशा के स्वतंत्रता संग्राम का एक उज्ज्वल अध्याय बताते हुए कहा,"आज हम जिस भूमि नीलगिरि पर खड़े हैं वह केवल एक भौगोलिक स्थान नहीं है, बल्कि यह जनशक्ति और लोकतंत्र की धड़कन है।"उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि यह आंदोलन शोषण और अन्याय के विरुद्ध स्थानीय युवाओं, किसानों, मजदूरों तथा शिक्षित नागरिकों की एकता का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक सामूहिक आवाज है जो अधिकारों, सम्मान और स्वाभिमान के साथ है। श्री माझी ने अतीत और वर्तमान के बीच समानताएं दर्शाते हुए कहा,"आज का जन मार्च विविधता में एकता का यही संदेश देता है। जाति, धर्म या भाषा से परे हम सभी भारतीय हैं। यह एकता हमारी ताकत और हमारी पहचान है।"श्री माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार स्तंभों - किसान, गरीब, महिला और युवा पर आधारित दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, रोजगार, शिक्षा, खेल तथा रचनात्मकता में पहल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने नागरिकों से एकजुट होकर एक मजबूत और समृद्ध ओडिशा और देश के लिए सामूहिक रूप से काम करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि एकता पदयात्रा उन्हें इस अवसर पर आगे आने के लिए प्रेरित करती है।

इस कार्यक्रम में बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक गोविंद चंद्र दास, सिमुलिया विधायक पद्म लोचन पांडा, बालासोर विधायक मानस कुमार दत्ता, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना महंती और नीलगिरि विधायक संतोष कुमार खटुआ भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित