पटना , दिसंबर 24 -- पटना साहिब सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन बुधवार को बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह और सांसद रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।
सभी सांसदों के क्षेत्र में खेल महोत्सव के आयोजन की योजना के तहत आज के आयोजन का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने पाटलिपुत्र खेल परिसर,कंकडबाग में बास्केटबॉल खेल कर किया।
इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में खेल महोत्सव एक बहुत ही लोकप्रिय योजना साबित हो रही है, जिसके अंतर्गत लोकसभा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न खेलों का आयोजन करते है। उन्होंने कहा की विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में इसके आयोजन का उद्देश्य अलग अलग क्षेत्रों से नई प्रतिभा को अवसर देना और सामने लाना है।
पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज केंद्र सरकार की खेल नीति सशक्त होने के कारण बच्चियां बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर रही हैं और कुश्ती में भी अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ओलंपिक,कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में बहुत ही अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह से बच्चे इसमें भाग ले रहे है, उसे देख कर लगता है कि भविष्य में खेल की दुनिया में भारत का नाम पहले से ज्यादा रोशन होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के खेलो इंडिया व सांसद खेल महोत्सव जैसे पहल से खेल और छोटे-छोटे शहरों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा हैं।
इस खेल महोत्सव के उद्घाटन सत्र में मूलत: पांच खेल फुटबॉल, कबड्डी, ताइकांडो, योगा और बास्केटबॉल में हजारों छात्र - छात्राओं ने भाग लिया।
श्री प्रसाद ने कहा कि छोटे बच्चों और बच्चियों ने योगा में जिस उत्साह से अभ्यास किया वह बहुत ही प्रभावी क्षण था। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में युवा प्रतिभागियों के साथ उनके माता-पिता का उत्साह भी अभिनंदनीय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित