पटना , दिसंबर 24 -- पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा है कि वर्ष 2026 में होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्य, गरिमामय और त्रुटिरहित ढंग से किया जायेगा।

वे पटना समाहरणालय में बुधवार को आयोजित तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

आयुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि गणतंत्र दिवस एक फिक्स्ड टाइम- फिक्स्ड वेन्यू कार्यक्रम है, जिसमें सभी संबंधित विभागों का समन्वित टीमवर्क आवश्यक है। उन्होंने प्रशासनिक तैयारियां तेज करने, नियमित रिहर्सल, सुदृढ़ संवाद और समयबद्ध कार्य निष्पादन पर जोर दिया।

बैठक में गांधी मैदान की बैरिकेडिंग, समतलीकरण, बैठने की व्यवस्था, विद्युत और प्रकाश व्यवस्था, सफाई, पेयजल, चिकित्सा, अग्निशमन, यातायात, मीडिया प्रबंधन और झांकियों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि पांच जनवरी तक गांधी मैदान को पूरी तरह खाली करा दिया जायेगा। परेड की रिहर्सल 11 जनवरी से शुरू होगी और 24 जनवरी को अंतिम अभ्यास होगा।

सुरक्षा के लिये 128 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी, जिनकी मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी। विधि- व्यवस्था और यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

बैठक के बाद जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने आयुक्त श्री पराशर के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके मार्गदर्शन में सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जायेंगी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा, नगर आयुक्त यशपाल मीणा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित