पटना, सितंबर 30 -- बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के गोलघर मंडल अंतर्गत वार्ड संख्या-26 में 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना' के तहत करीब दो करोड़ की लागत से आदर्श कॉलोनी (किदवईपुरी) स्थित स्व. ठाकुर प्रसाद कमिटी हॉल परिसर में पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया। यह पार्क जनसंघ काल के प्रख्यात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता, पूर्व मंत्री एवं पटना पश्चिम के पूर्व विधायक स्व. ठाकुर प्रसाद की स्मृति को समर्पित है।

इस अवसर पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा स्व. ठाकुर प्रसाद न केवल भाजपा संगठन के लिए एक स्तंभ रहे, बल्कि समाज सेवा और जनकल्याण की भावना से सदैव प्रेरित रहे। वे मेरे पिता के गुरु रहे हैं और उनके जीवन से मुझे सदैव मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनके नाम पर बनने जा रहा यह पार्क पूरे क्षेत्र की शान बढ़ाएगा। आदर्श कॉलोनी और किदवईपुरी का सौंदर्यीकरण होने के साथ ही यहां के नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक सुविधाओं से युक्त सार्वजनिक स्थल मिलेगा। यह परियोजना हमारे संकल्प को दर्शाती है कि विकास कार्य केवल ढांचागत नहीं बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को भी आगे बढ़ाने का माध्यम बने। इस पार्क का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' अभियान और 'अमृत काल के संकल्प' को साकार करने की दिशा में एक और ठोस कदम है। यह पहल समाज में स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करेगी।

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आदर्श कॉलोनी में बनने जा रहा यह आधुनिक पार्क न केवल बच्चों और युवाओं के लिए खेल एवं व्यायाम का केंद्र बनेगा, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी एक शांत, सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित