पटना, सितंबर 26 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को पटना नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बेहतर सड़क संपर्कता एवं जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से करीब एक करोड़ की लागत वाली दस महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
इन योजनाओं के अंतर्गत सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य तथा आरसीसी भूगर्भ नाला निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सभी योजनाओं का निर्माण कार्य किया जायेगा।
इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना का सतत विकास सरकार की प्राथमिकता है। इन परियोजनाओं से लाखों लोगों को सुरक्षित, सुगम व आधुनिक यातायात सुविधा उपलब्ध होगी एवं क्षेत्र में आधारभूत संरचना को नई दिशा मिलेगी।
मंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को न केवल जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि सुगम व सुरक्षित आवागमन भी सुनिश्चित होगा। यह विकास कार्य पटना को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित