पटना , दिसंबर 23 -- पटना में राजस्व संबंधी कार्यों के ससमय निष्पादन को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी भूमि सुधार उप- समाहर्ता, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को अपने- अपने कार्यक्षेत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है।
राजस्व कार्यों में गति लाने और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं होगा।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी का अवकाश पहले से स्वीकृत है, तो उसे तत्काल प्रभाव से रद्द माना जायेगा। आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित