पटना , अक्टूबर 13 -- पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के डॉ हर्षवर्धन को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति और राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान की दोहरी उपलब्धि मिली है।

पीएमसीएच में नेफ्रोलॉजी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन को उनकी उत्कृष्ट सेवा और योगदान के लिये प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही उन्हें देश के प्रतिष्ठित 'इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन' (आईएसओटी) की ओर से आयोजित 35 वीं वार्षिक कांफ्रेंस में फेलोशिप से सम्मानित भी किया गया है। यह सम्मेलन हाल ही में जयपुर में आयोजित हुआ था।

डॉ हर्षवर्धन ने नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में लंबे समय तक सेवा देते हुये न केवल जटिल मामलों का सफलतापूर्वक उपचार किया है, बल्कि शोध और अकादमिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी प्रोफेसर पद पर पदोन्नति से न केवल विभाग को मजबूती मिली है, बल्कि यह युवा चिकित्सकों के लिये भी प्रेरणा का स्रोत है।

इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन (आईएसओटी) की ओर से दी जाने वाली फेलोशिप उन चिकित्सा विशेषज्ञों को दी जाती है, जिन्होंने अंग प्रत्यारोपण और गुर्दा रोग चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। डॉ. हर्षवर्धन को यह फेलोशिप मिलना न केवल उनकी विशेषज्ञता की पुष्टि करता है, बल्कि बिहार के चिकित्सा क्षेत्र के लिये भी गौरव की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित