पटना , अक्टूबर 10 -- बिहार में पटना जिले के बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 'ऑपरेशन ज़खीरा' के तहत चलाये गये अभियान में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने "ऑपरेशन ज़खीरा" के तहत पटना पश्चिमी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर छापामारी अभियान संचालित किया गया। सूचना आधार पर बिहटा एवं मनेर थाना क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके क्रम में पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र में "ऑपरेशन सोन नदी" के तृतीय चरण के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि सुअरमरावा क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व हथियारों से लैस होकर अवैध बालू खनन करवा रहे हैं तथा नाविकों से रंगदारी वसूली कर रहे हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने निजी नाव के माध्यम से सोन नदी क्षेत्र में छापामारी की। पुलिस बल को देखते ही अपराधकर्मियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीन अपराधियों को धर दबोचा।

श्री शर्मा ने बताया कि जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने अपने घर में भारी मात्रा में अवैध हथियार छिपाकर रखा है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किए गए तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि दोनों थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में आठ हथियार एवं 92 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित