पटना , दिसंबर 25 -- बिहार में पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस और गांजा के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के.शर्मा ने गुरूवार को बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के रूसूलपुर मुहल्ला में शुभम कुमार और उसका भाई पीयूष कुमार अपने चाय की दुकान और घर से मादक पदार्थ की अवैध खरीद-बिक्री करता है।इस सूचना के आलोक में एक विशेष टीम का गठन कर शुभम और पीयूष की दुकान एवं उनके घर में छापेमारी की गयी। इस दौरान 558 ग्राम चरस,545 ग्राम स्मैक ,एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, एक मैगजीन, 21.5 लीटर विदेशी शराब, 12 लाख 16 हजार रुपये, तीन एटीएम कार्ड, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू , 413 ग्राम चांदी जैसा बिस्कुट एवं 24.7 ग्राम सोने के आभूषण तथा मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

श्री शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अन्य चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शुभम कुमार, प्रियतम कुमार, अभिषेक कुमार, सरोज कुमार, अभिषेक कुमार और सोनी गुप्ता के रूप में की गयी है।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित