श्रीगंगानगर, सितम्बर 28 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में रविवार को पंजाब से अवैध रूप से हेरोइन (चिट्टा) की आपूर्ति करने आए पंजाब के एक दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शाम को गुरुनगर चौराहा के पास बादल वाल्मीकि (36) और उसकी पत्नी अंजू (36) निवासी आवा बस्ती, वार्ड नंबर तीन फिरोजपुर (पंजाब) को गिरफ्तार करके उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसका मूल्य लाखों रुपए है।
उन्होंने बताया कि बादल वाल्मीकि का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी श्रीगंगानगर में अवैध रूप से हेरोइन की आपूर्ति करने आता रहा है। उस पर गोपनीय रूप से नजर रखी जा रही थी। आज उसे हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास एक मिनी कंप्यूटर कांटा भी मिला है, जिससे वे वजन करके हेरोइन बेचते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित