जालंधर , दिसंबर 23 -- एक बड़ी कामयाबी में,नारकोटिक्स विरोधी कार्य बल पंजाब (बॉर्डर रेंज) ने सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर, ड्रोन मूवमेंट की सूचना के बाद, गांव डल्लेके, थाना लोपोके के पास लगभग साठ करोड़ रुपए की 12.050 किलोग्राम वज़न की संदिग्ध हेरोइन बरामद की। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को कहा कि इस संबंध में एक केस दर्ज किया जा रहा है, और टेक्निकल सबूतों और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके आगे-पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए शुरुआती जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ड्रोन से होने वाली नार्को-स्मगलिंग का मुकाबला करने और बॉर्डर बेल्ट पर ड्रग नेटवर्क को खत्म करने के अपने इरादे पर कायम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित