जालंधर , अक्टूबर 31 -- पंजाब के बागवानी एवं रक्षा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने शुक्रवार को राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा कि इसे बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।
मंत्री ने भार्गो कैंप स्थित विजय ज्वैलर्स गये , जिसे गुरुवार को तीन नकाबपोश लुटेरों ने लूट लिया था। पीड़ितों से बातचीत करते हुए, श्री भगत ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है और जल्द ही न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, जिनकी त्वरित और कुशल जांच के कारण पहचान हो चुकी है।
उन्होंने कहा, " इस जघन्य कृत्य में शामिल अपराधियों को कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से लूटे गए आभूषण बरामद किए जायेंगे और पीड़ितों को लौटा दिये जायेंगे।
श्री भगत ने गैंगस्टरों और अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के माध्यम से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करों के खिलाफ किये गये अनुकरणीय कदमों के साथ युद्ध नाशियां विरुद्ध अभियान ने एक और उपलब्धि हासिल की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित