अमृतसर , नवंबर 01 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने शनिवार को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के सिंडिकेट और सीनेट को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य के साथ एक और अन्याय करार दिया है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि यह पंजाब और इस उच्च शिक्षा संस्थान के अधिकारों को खत्म करने की सरकार की स्पष्ट चाल है। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय की विशेषता यह थी कि इसकी सीनेट और सिंडिकेट लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चुनी जाती थी, लेकिन केंद्र सरकार इसे पूरी तरह से अपने अधीन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह फैसला तानाशाही है, जो संघीय ढांचे और पंजाब पुनर्गठन अधिनियम का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के अधिकारों के खिलाफ लिये गये ऐसे एकतरफा फैसले पंजाब के लोगों को अलग-थलग महसूस करा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित