चंडीगढ़ , दिसंबर 25 -- पंजाब में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पंजाब यूथ कांग्रेस ने 29 दिसंबर 2025 को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

पंजाब यूथ कांग्रेस प्रभारी डॉ स्मृति रंजन लेंका तथा पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित महिंद्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को एक ज़ूम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पंजाब भर के सभी जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिये गये कि 29 दिसंबर को हर जिले में एसएसपी, पुलिस आयुक्त कार्यालयों के बाहर शांतिपूर्ण लेकिन कड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित